गोसाईगंज। कोतवाली इलाके के महबूबगंज बाजार में स्थित पुलिस चौकी से कुछ ही दूर टांडा रोड पर सडक के दाहिनी तरफ एक युवक का शव झाड़ियो में पडा मिला। शव मिलने की जानकारी होते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी और मामले की जानकारी इलाकाई पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए जुट गयी।
घंटो इधर उधर जानकारी करने के बाद भी युवक के बारे में कोई जानकारी नही हो पायी। मृत युवक के शरीर पर चोट के निशान है। तलाशी में युवक के पास से एक मोबाइल चार्जर लीड व एक डोरी मिला है।आशंका ब्यक्त किया जाता है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को यंहा फेका गया है।एसएचओ विद्याशंकर शुक्ला के मुताबिक़ पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा गया। युवक की मौत कैसे हुई पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।फिलहाल युवक के शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयासरत है।