गोसाईगंज। कोतवाली इलाके में पीछे से बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हों गयी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। एसएचओ विद्याशंकर शुज्ल के मुताबिक़ कोतवाली इलाके के महबूबगंज बाजार में एक युवक घर से सामान लेने बाइक से महबूबगंज बाजार आ रहा था। तभी पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी।
जिसमे एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे हल्का एसआई अर्जुन यादव सिपाही अवधेश कुमार,संजय व माधव प्रसाद ने घायल युवक को एम्बुलेंस से गोसाईगंज सीएचसी भिजवाया,जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित किया।
मृतक की पहचान रविन्द्र सोनी पुत्र पूरनमल सोनी निवासी सेवागंज करमपुर बरसांवा थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई। एसआई अर्जुन यादव ने बताया कि अवसर पाकर टक्कर मारने वाला युवक वाइक सहित फरार होने में सफल रहा।मामले में समाचार प्रेषण तक कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जायेगी।