in

आइसोलेट मरीजों के घरों पर उपलब्ध कराया जाय आक्सीजन : गंगा यादव

कहा -सरकार को मास्क नहीं लगाने वालों से वसूला जाने वाला जुर्माना भी प्रतीकात्मक रखना चाहिए

अयोध्या। सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जो कोरोना के मरीज अपने घरों में आइसोलेट हैं उन्हें भी ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा मरीज तो मरीज हैं वो चाहे अस्पताल में इलाज कराए या सरकार की कोरोना गाइड लाइन के अनुसार घरों पर , इनमें भेदभाव नहीं होना चाहिए ।
श्री यादव ने कहा कि सरकार को मास्क नहीं लगाने वालों से वसूला जाने वाला जुर्माना भी प्रतीकात्मक रखना चाहिए , उन्होंने कहा इस समय जनता आर्थिक संकट से भी गुजर रही है इसलिए भारीभरकम जुर्माना जनता की तकलीफों में और इजाफा करेगा । सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि जनता अपने बीमार परिवारीक जनों के इलाज के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर है क्योंकि सरकार की नीतियों में खामियां ही खामियां हैं । आज अस्पतालों में हर तरफ अफरातफरी है साथ ही दवा का भी अभाव है जबकि महामारी काल में अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए थी । सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने सरकार से मांग कि है कि कोरोना के भयावह काल में मुफ्त जांच, मुफ्त टीका, मुफ्त इलाज, और मुफ्त ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जाए । जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

लॉकडाउन उल्लंघन में 20 वाहनों का चालान

झाड़ियो में मिला अज्ञात युवक का शव