in

कोरोना संक्रमण शमन के लिए रामादल ट्रस्ट ने किया अनुष्ठान

-मृत्संजीवनी महामृत्युंजय महानुष्ठान में जुड़े हजारों लोग

अयोध्या। कोरोना संक्रमण के शमन हेतु रामादल ट्रस्ट के तत्वावधान मे राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे मृत्संजीवनी महामृत्युंजय महानुष्ठान में देश के 13 प्रान्तों से जुड़े हजारों लोग अपने-अपने स्थान पर रहकर ही प्रातः ध्यान-योग-जप एंव सायं काल अपनी सामर्थ्य के अनुसार आहुति का कर्म करते हुए अन्य लोगों को भी दूरभाष के माध्यम से जागरूक कर महानुष्ठान से जोड़ रहे है।

जानकारी देते हुए रामादल ट्रस्ट अध्यक्ष पण्डित कल्किराम ने कहा कि महानुष्ठान मे शामिल हो रहे लोगों ने बताया कि ध्यान योग जप करने के बाद शरीर मे ऊर्जा का अद्भुत संचार तो होता ही है आत्मविश्वास मे भी अविस्मरणीय वृद्धि का अनुभव होता है।कई स्थानों पर शुद्ध उच्चारण के चलते जहां मृत्संजीवनी महामृत्युंजय महामन्त्र के जप में असुविधा होती है उन्हे गायत्री महामन्त्र का जप करने को कहा गया है।

शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढाने के साथ-साथ नकारात्मकता को जड़ से समाप्त कर आत्मविश्वास को प्रबल बनाने का सबसे अचूक और अभेद्य उपाय है गायत्री और मृत्संजीवनी महामृत्युंजय महामन्त्र। दवाई के साथ-साथ कड़ाई कर जीतेंगे कोरोना की लड़ाई। ध्यान-योग-जप ही एकमात्र वह उपाय है जिससे शरीर को निरोगी रखकर आत्मविश्वास का पहाड़ खड़ा किया जाना सम्भव है।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

झाड़ियो में मिला अज्ञात युवक का शव

सिपाही को मारी गयी गोली, लखनऊ रिफर