-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर सौंपा अपना आवेदन
अयोध्या। जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से डॉ देवमणि कनौजिया ने दावेदारी प्रस्तुत किया है। उन्होंने लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश किया है।सपा से टिकट की दावेदारी कर रहे डॉ देवमणि कनौजिया ने बताया कि उन्होंने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें अपना आवेदन दिया है।
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल तथा प्रधान राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव से भी मुलाकात कर उन्हें भी अपने आवेदन की कॉपी दिया है तथा आवेदन की कॉपी पार्टी की अयोध्या जिला इकाई को भी सौंपा है। डॉ देवमणि कनौजिया का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया है कि उनके दावेदारी पर विचार किया जाएगा। डॉ देवमणि कनौजिया के मैदान में आने से सपा में टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ गई है।एक ओर जहां फैज़ाबाद लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा की अपनी सिटिंग सीट अपने परिवार में रखना चाह रहे हैं, वे उपचुनाव में अपने बड़े पुत्र अजीत प्रसाद को लड़ना चाह रहे हैं वहीं दूसरी ओर दलित वर्ग के धोबी समाज से आने वाले डॉ देवमणि कनौजिया की उम्मीदवारी ने सपा नेतृत्व को पीडीए की बहुचर्चित राजनीति में एक नया विकल्प दे दिया है।
शिक्षाविद डॉ. देवमणि कनौजिया की युवाओं में विशेष पकड़
मिल्कीपुर क्षेत्र में गुरु जी के नाम से मशहूर प्रख्यात शिक्षाविद डॉ देवमणि कनौजिया की युवाओं में विशेष पकड़ है।मिल्कीपुर क्षेत्र में शिक्षण कार्य करने के कारण बड़ी संख्या में युवा उनके समर्थन में खड़े हुए हैं।अभी हाल ही में मसौधा से जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह के आवास पर सपा नेता व पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने जन्मोत्सव कार्यक्रम में एक प्रेस वार्ता के दौरान सार्वजनिक मंच से डॉ देवमणि कनौजिया की तारीफ कर उन्हें सपा प्रत्याशी के रूप में एक आदर्श और मजबूत प्रत्याशी बताया है।
बताते चलें कि डॉ देवमणि कनौजिया मिल्कीपुर क्षेत्र में राजनैतिक रूप से सदैव सक्रिय भी रहते हैं।इनको जनता के सुख-दुख के कार्यक्रमों में अक्सर देखा जाता है।उन्होंने विगत पंचायत चुनाव में मिल्कीपुर द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और 8092 मत प्राप्त करते हुए कुछ वोटों से चुनाव हार गए। इसके अलावा बीकापुर की ग्राम पंचायत जमोली खुर्द की प्रधानी भी वे पूर्व में कर चुके हैं। इन्होंने राजनीति में विशेष रुचि होने के कारण लोक सेवा आयोग की अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2008 में महिला और बाल विकास अधीक्षक के पद पर चयन होने के बावजूद भी उसे ज्वाइन नहीं किया और समाजसेवा के लिए उसे छोड़ दिया।राजनैतिक और शैक्षिक बैकग्राउंड होने के कारण इनकी बढ़िया छवि आम जनमानस में है।
डॉ देवमणि कनौजिया ने कहा कि यदि उन्हें विधानसभा उपचुनाव में मौका मिला तो पार्टी कार्यकर्ताओं,संगठन एवं समर्थकों के साथ मिलकर यह चुनाव जीतकर उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को समर्पित करेंगे।उन्होंने कहा कि वह मिल्कीपुर विधानसभा को प्रदेश की आदर्श विधानसभा बनाना चाहते हैं,वे मिल्कीपुर के चौमुखी विकास के साथ-साथ युवाओं,महिलाओं, बेरोजगारों और किसानों की लड़ाई लड़ेंगे और उन्हें सम्मान दिलाने का काम करेंगे।