in ,

पौधारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण समय की मांग : प्रमोद सिंह

-अपना दल के युवा मंच के प्रदेश सचिव के जन्मदिवस पर रोपे गए 11,000 पौधे

अयोध्या।  अपना दल के युवा मंच के प्रदेश सचिव का जन्म दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया इस दिन अपना दल एस के कार्यकर्ताओं के द्वारा गोसाईगंज विधानसभा के विभिन्न गांव में व ब्लॉक पर 11,000 पौधे रोपित किए गए।  कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे से रामपुर पुआरी माया ब्लॉक, प्रातः 9:00 वाणी पुर माया ब्लॉक, प्रातः 10:00 बजे से दिलासीगंज माया ब्लॉक, प्रातः 11:00 साईं मैरिज हॉल व महादेवा गार्ड गोसाईगंज नगर, 12:00 बजे न्यू कबीरपुर मार्केट, 1:00 बजे तारापुर तारुन ब्लॉक, 1:30 बजे जाना बाजार तारुन ब्लॉक, 2:00 बजे रामनगर चौराहा तारून ब्लॉक, 3:00 बजे चौरेबाजार बीकापुर ब्लॉक, 4:00 बजे मोतीगंज बाजार हैरिंग्टनगंज ब्लॉक, 5:00 बजे कोछा बाजार बीकापुर ब्लॉक, 7:00 बजे शाम गौराघाट तारुन ब्लॉक में पौधों का रोपण किया गया।
अपना दल एस के युवा मंच के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से अभिभूत हूं अच्छा लगा समर्थकों व युवाओं ने केक आदि पर पैसे ना बर्बाद कर मेरे जन्म दिवस को पर्यावरण संरक्षण के मिशन में जोड़ने का काम किया पौधारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण ही समय की मांग है। हम अब नहीं चेते तो हमारे साथ-साथ आने वाले पीढ़ी को भी संकट का सामना करना पड़ेगा। पौधे लगाना अति आवश्यक है सभी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए पौधों की सुरक्षा के लिए युवाओं की टीम का गठन किया गया जोकि सिंचाई से लेकर फल आने तक निगरानी करती रहेगी। और कहा कि पौधे जीवन के लिए उतने ही उपयोगी हैं। जितना हमारे जीवन के लिए जल है। जिम्मेदार नागरिक का दायित्व है कि वह पौधे जरूर लगाएं

What do you think?

Written by Next Khabar Team

चिता यज्ञेश शेट्टी, वोदिक फिल्म्स व एज़ प्रोडक्शन के साथ फिल्म “द रेज ऑफ अर्जुन” के प्रजेंटर बने

पुलिस ने ईद व कांवड़ को लेकर पढ़ाया शांति का पाठ