गोसाईगंज। थाना महराजगंज इलाके में एक बाइक को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। एसएचओ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक़ महराजगंज थाना इलाके के रकौरा बाकरगंज के निवासी अभिषेक मिश्रा पुत्र परमिन्द्र मिश्रा अयोध्या में स्थित पराग मिल्क बार में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बुद्धवार की सुबह आठ बजे अपने घर से बाइक से मिल्क बार में ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे।
वह जैसे ही आजमगढ़ फैजाबाद राजमार्ग पर स्थित विल्वहरिघाट जाने वाले मोड़ के पास पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में उनकी बाइक कार के नीचे घुस गयी और अभिषेक मिश्रा बुरी तरह से घायल हो गये।मौके पर मौजूद लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए बचाव में जुट गये और कार के नीचे घुसे बाइक को कार पलट कर निकाला गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पूरा सीएचसी ले गयी जंहा हालत नाजुक देख चिकित्सको ने जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया,जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।एसएचओ ने बताया कि कार को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।