in ,

छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

रुदौली। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की ओर से आये दिन मतदाता जागरूकता के लिए नए प्रयोग हो रहे हैं। कुछ दिन पहले कॉलेज में मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने हाथो पर मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया अब कॉलेज की छात्राओं ने मेन गेट पर अपनी कला का प्रदर्शन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जिसमें पल्लवी चैरसिया, लक्ष्मी गुप्ता, रजनी आदि ने भाग लिया। कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका सोनी ने बताया मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अभी और भी कार्यक्रम आयो जित किए जायेंगे। वहीं बाबा बाजार के उमापुर स्थित माँ गुरु देवी विद्या मंदिर इंटर कालेज की सैकड़ों छात्राओं ने हाथों मे मतदान करने का संदेश देने वाली तख्तियाँ व बैनर लेकर रैली निकाली। मतदाताओं को जागरूक करने निकली छात्राए आवाज बुलंद कर रही थी कि पहले मतदान करे बाद मे कोई दूसरा काम। मतदाता जागरूकता अभियान की अगुवाई कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीएन त्रिपाठी का कहना है कि बेहतर सरकार व बेहतर लोकतन्त्र के लिए मतदान जरूरी है। मतदाता जागरूकताश् अभियान मे शामिल छात्राओं का कहना है कि भले ही उन्हे अभी वह मतदान करने का हक नहीं मिला है लेकिन जिन्हें मिला है वह मताधिकार जरूर करे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

One Comment

नव संवत्सर के स्वागत के लिए सुंदरकांड पाठ

अर्थी को शवदाह स्थल मुफ्त पहुँचा रहा मोक्ष यात्रा वाहन