in ,

किसानों को जाति व मजहब में नहीं बांटा जा सकता : निर्मल खत्री

मवई चौराहे पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए शुरू की रणभेरी

मवई। किसानों को जाति मजहब में नही बांटा जा सकता है।सभी धर्म और जाति के किसान सिर्फ किसान है।लड़ाई को जीतने के लिए सबसे बड़ा हथियार बुलन्द हौसला होना चाहिए।इसलिए हमेशा महसूस करना होगा कि लड़ाई जितने के लिए लड़ने जा रहे है।ये बाते मंगलवार को कांग्रेस प्रत्यासी निर्मल खत्री ने मवई चौराहा पर आयोजित मवई ब्लाक कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष मुज्तबा खान ने किया और संचालन जिलामंत्री मो इस्तिफा खान ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि मौजूदा सरकार की जो कमजोरियां है वो किसी छिपी नही है।जिन्हें किसी से बताने की जरूरत नही है।आज किसान सांड़ के झुंड से परेशान है।उसे किसी को समझाने की जरूरत नहीं है।इस ओर सरकार को पहले कदम उठाना चाहिए था।उन्होंने कहा कि किसान को जाति मजहब में नही बांटा जा सकता है।जब देश मे कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों का पूर्णरूप से कर्ज माफ किया गया था।लेकिन अभी भाजपा ने भी कर्ज माफ किया जिसे बताने की जरूरत नही है।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी तो कही भी मुकाबले में नही है।दिल्ली का मामला है जहाँ सिर्फ दो पार्टियां टक्कर में है भाजपा और कांग्रेस बाकी जो भी आएगा इन्ही दोनो के साथ आएंगे।उन्होंने कहा कि गांव के लोग जागे हुए है जिन्हें लाउडस्पीकर लगाकर अब रटाने की जरूरत नही है।अब उन्हें जगाने की मेहनत का काम हल्का है बस उसे समेटने की मेहनत है।2014 में जिस अक्सरियत ने मोदी को सिर पर बिठाया था उसे आज वही गिराने में जुट गई है।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक में किसी भी तरह की भरम की स्थित नही होनी चाहिए।2009 चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव से 10 दिन पहले जो स्थित थी आज वो हालात अभी से ही है।उन्होंने कहा कि बसपा का वोट साइकिल को नही जाएगा यह निश्चित है।पहले जिले के दिग्गज नेता रहे मित्रसेन यादव पर कहा कि अल्पसंख्यक वोट पर उनकी घुसपैठ थी लेकिन उनके न रहने पर जहाँ उन्होंने घुसपैठ की थी वे आज समझ रहे है कि अपना वोट खराब नही करना है।जो स्थित 2009 में जितने की थी वही आज है।कांग्रेस यदि आएगी तो तहजीब को तोड़ने नही दिया जाएगा।मोदी सरकार जो लोगो को बांटने का काम करता है उससे निपटने की जरूरत है।अयोध्या मुद्दे पर कहा कि मोदी को आखिर वही बोलना पड़ा जो कांग्रेस कहती थी कि मामला कोर्ट में है और वही से निर्णय होगा।किसानों को लुभाने के लिए 2 हजार देने को रिश्वत बताया।जब इन्हें लगा कि इस रुपए से भी कम नही चला तो फौज का सियासी स्तेमाल किया गया।कहा कि मोदी तीर तुक्का चलाने में माहिर है।कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारों को न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार, सम्पूर्ण कर्ज माफी,सामाजिक ताना बाना मजबूत करने का काम किया जाएगा।जिलाध्यक्ष राम दास वर्मा ने कहा संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए कांग्रेस को जिताने की जरूरत है।सम्मेलन की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष मुजतबा खाँ ने की तथा संचालन जिला सचिव इस्तिफा खाँ ने किया ।सम्मेलन को पी सी सी सदस्य मुनीर खाँ दयानन्द शुक्ल हाजी अकील खाँ मान सिंह परमानन्द शुक्ला कारिब करनी मुशीर खाँ कबीर खाँ सुरेंद्र तिवारी अनिल वर्मा व दारा वर्मा ने संबोधित किया।इस मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

3 Comments

उम्मीदवारों के आय-व्यय की होगी निगरानी :अनुज कुमार झा

बेहतर भारत के निर्माण के लिए करें मतदान : सत्यभान सिंह