in

विद्यालय लापरवाही के चलते बोर्ड परीक्षा से वंचित हुई छात्रा

बीकापुर। विद्यालय स्टाफ की लापरवाही के चलते कक्षा 10 की छात्रा 2018-19 की बोर्ड परीक्षा देने से बाहर हो गई छात्रा के अभिभावक ने विद्यालय और संचालक के खिलाफ लिखा पढ़ी कर उच्चाधिकारियों से जांच उपरांत कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है यह मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे लाला गंडई खजुरहट पूजा यादव पुत्री राम लाल यादव का है।
राम लाल यादव ने शिक्षा विभाग जिला अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश शिक्षा मंत्री को लिखित शिकायत भेज कर उक्त विद्यालय तथा प्रबंध कमेटी के खिलाफ लिखा पढ़ी किया है। भेजे गए शिकायत पत्र में पूरे लाला गंडई निवासी राम लाल यादव ने दर्शाया है कि मेरी पुत्री पूजा यादव केडी पब्लिक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान रामनगर खजुरहट मैं कक्षा 10 की पढ़ाई करती थी जिसका हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा फार्म उक्त संस्थान के माध्यम से साईं किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज से बोर्ड परीक्षा फार्म भराएजाने की बात कही । छात्रा बोर्ड परीक्षा नजदीक आने पर विद्यालय से प्रवेश पत्र लेने के लिए गई तो उससे कहा गया तुम्हारा प्रवेश पत्र साईं किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज से ही मिलेगा जाकर वहां ले लो जब छात्रा प्रवेश पत्र लेने वहां गई तो उससे साफ तौर से कहा गया तुम्हारा प्रवेश पत्र हमारे विद्यालय में नहीं है जिसके जरिए तुम्हारा फार्म जिन लोगों ने भर आया था उन्हीं के पास से जा कर ले लो प्रवेश पत्र ना मिलने से हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा प्रथम पाली हिंदी की परीक्षा देने से बाहर हो गई इस संबंध में संस्थान के शिवम यादव फोन पर बातचीत में स्वीकार किया जबकि श्रीमती कर्म वती बाल विद्या मंदिर रामनगर नुवांवा बीकापुर के नाम से कक्षा 8 तक की मान्यता प्राप्त होना भी बताया। छात्रा पूजा यादव हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का फार्म साईं किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज से शामिल होने के लिए भेजा गया था कैसे छूट गया यह हमको भी नहीं पता चला। छात्रा के पिता ने या अभी बताया प्रत्येक माह पढ़ाई के लिए फीस भी जमा किया करता था।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

योगी सरकार तानाशाही पर हो गयी है उतारू : सभाजीत

गन्ना किसानों की समस्याओं से समिति पदाधिकारियों में उबाल