in ,

प्रेम-प्रसंग में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

-पुलिस ने मृतक के परिजनों से जानकारी ली, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

बीकापुर। हैदरगंज थाना क्षेत्र के कुलवंत शुक्ल का पुरवा में प्रेम-प्रसंग में एक 22 वर्षीय युवक को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया सूचना पर पहुंचे परिजन घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हैदरगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर टिकरा ग्राम सभा के मजरे कुलवंत शुक्ल का पुरवा निवासी युवक अजय शुक्ल पुत्र इंद्रनारायण शुक्ल रविवार की सुबह लगभग 11 बजे के आसपास घर से पूजा की सामग्री लाने के लिए बाइक से बाजार जा रहा था। रास्ते में गांव के बाहर सरकारी नलकूप के पास गांव के ही चचेरे भाइयों ने उसे घेर लिया। इसकी सूचना अजय ने मोबाइल से अपने घर पर दे दी। सूचना पर परिजनों के पहुंचने से पहले ही चचेरे भाइयों ने चाकू से वार कर अजय को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह अचेत होकर सड़क पर गिरा पड़ा था।

परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में अजय की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज अश्विनी मिश्र ने गांव में पुलिस फोर्स तैनात करते हुए इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर बीकापुर कोतवाली के उप निरीक्षक वीर सिंह, तारुन थाने के उप निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए। क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने गांव में पहुंचकर मृतक के परिजनों से जानकारी ली। मृतक की भाभी सुषमा ने बताया कि उसके पति विजय तीन भाई और चार बहने हैं, जिसमें अजय दूसरे नंबर पर था। अजय का गांव की ही एक चचेरी बहन से कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी कारण उसे कई बार धमकी भी मिल चुकी है। उसके साथ मारपीट भी हो चुकी है। रोज-रोज के बवाल को देखते हुए अजय को दर्शन नगर के पास नवासे की मिली जमीन की देखरेख के लिए भेज दिया गया था। वह वहीं रह रहा था। बीते शुक्रवार को बड़े भाई विजय को सांप के काटने की जानकारी होने पर अजय घर आया था। इस दौरान घर में ग्रह शांति के लिए चल रहे हवन-पूजन के कारण वह घर पर ही रुक गया था। रविवार को सुबह जब वह हवन सामग्री के लिए सामान लेने जा रहा था तो उसके साथ यह घटना घट गई।

हैदरगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए भिजवा दिया गया। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पूछताछ चल रही है। पिछले महीने 17 मई को फेसबुक पर अजय ने अपनी चचेरी बहन के साथ की फोटो डाल दिया था। यह बात चचेरे भाइयों को नागवार गुजरी थी। जबकि अजय की चचेरी बहन की शादी बीते दिसंबर माह में हुई है। ग्रामीणों की मानें तो इस बात को लेकर अजय के प्रति उसके चचेरे भाइयों में काफी आक्रोश था।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर भेज दिया गया है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

महात्मा गांधी की हत्या का आरोप भी लगता है हम लोगों पर : चंपत राय

बूथ स्तर पर लोगों को जोड़कर संगठन को करें मजबूत : राजेश तिवारी