in

डीएम ने सीएचसी बीकापुर का किया निरीक्षण

कोविड टीकाकरण के बारे जानकारी ली

बीकापुर। सीएचसी बीकापुर का सोमवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के सगं सीएमओ घनश्याम सिंह, एसडीएम केडी शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड टीका करण के बारे जानकारी ली, इसके बाद कक्ष संख्या एक में आधा घंटा आराम कर रहे लोगों को देखा और दूसरे तल पर रखे वैक्सीन कक्ष का भी जायजा लियां।

सीएचसी अधीक्षक अब्दुल खतीब अंसारी से डीएम ने कोविड 19 संक्रमण से बचाव तथा इमरजेंसी की सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की, डीएम ने कोरोना दवा किट आशा बहुओं को प्रयाप्त मात्रा में दी जा रही है यह नहीं स्वास्थ्य कर्मी से जानकारी लेते हुए कहा कि गांव गांव स्वास्थ्य टीम जाकर कोरोना की दोनों प्रकार की जांच करे यदि कोई भी पुरुष/महिला पाजटिव मिलता है तो उसे शीघ्र कोरोना दवा किट उपलब्ध कराये और स्वास्थ्य टीम समय समय पर निगरानी करें ।

डीएम ने आमजन लोगों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना की जांच अपने निकट के सीएचसी पीएचसी पर पहुँच कर कराये। निरीक्षण के दौरान सीएमओ घनश्याम सिंह, एसडीएम के डी शर्मा, सीएचसी अधीक्षक अब्दुल खतीब अंसारी समेत स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  दोहरे हत्याकाण्ड में दोषसिद्ध दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी पर किया कुदाल से हमला, हुई मौत

सरयू नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर, फंसलों के डूबने का खतरा