in

गोवंशों से भरी डीसीएम को पुलिस ने पकड़ा

रुदौली। गौकशों द्वारा बर्बरतापूर्ण ढंग से भूसे की तरह लादी गई गोवंशों से भरी एक डीसीएम को रुदौली पुलिस ने शनिवार को पकड़ा है। जिसमे 13 गौवंश ने दम तोड़ दिया।जबकि 3 गोवंशों को गौशाला भेजा गया है।डीसीएम चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।जबकि गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित मुजफ्फर पुर गांव के पास स्थित ढाबे के पास की है जहां शनिवार को अयोध्या में मेला के चलते हाइवे पर जाम लगा था ।जाम में एक डीसीएम ( यूपी 12 पी 3121 )आकर फंस गया ।मुखबिर की सूचना पर पहुची भेलसर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तब डीसीएम में गौकशों द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से भूसे की तरह भरे 16 गौवंश मिले। जिसमें से 13 गौवंशो ने दम तोड़ दिया ।जीवित मिले तीन गोवंशों को पारा पहाड़ पुर के गौशाला में भेजवा दिया गया।चैकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया मृत गोवंशीय पशुओ का अंतिम संस्कार कराया जा रहा ।डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है ।वही कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि भेलसर चैकी प्रभारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है जांच की जा रही है।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

35 बीघा गेंहू की खड़ी फसल चढ़ी आग की भेंट

काली पुरवा में अग्नि देवता का ताण्डव, कई घर जले