in

एसडीएम के निरीक्षण के बाद समदा पक्षी विहार में गार्ड तैनात

-अब मुस्तैदी से गार्ड करेंगे निगरानी

सोहावल-अयोध्या। तहसील क्षेत्र की अति महत्वकांक्षी परियोजना पक्षी विहार सौंदर्यीकरण समदा झील का उप जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण के बाद ही रखवाली के लिये गर्डों की तैनाती कर दी गयी है। यहां के पक्षियों और मछलियों के शिकारियों पर रोक लगाने के लिए प्राधिकरण के निर्देश पर चार सुरक्षा कर्मी रात दिन पहरा देने के लिए तैनात कर दिए गए है।

रोपे गए पेड़ पौधों की सिंचाई का काम जिम्मेदारों ने सम्हाल लिया है। समदा की सुरक्षा को लेकर कुछ दिन पहले ही स्थानीय स्तर पर खबर छापते हुए समस्या को उठाया था। मंगलवार को इस संबंध में पूछे जाने पर उप-जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को जल्द ही विस्तारीकरण की योजना पर काम कुछ ही दिनों में शुरू हो जाने की उम्मीद है। करोड़ों की लागत से बन रही इस पक्षी विहार की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। अब जो भी लापरवाही करते पकड़े जाएंगे बचेंगे नहीं उन पर कारवाई भी की जायेगी ।

इसे भी पढ़े  विकसित भारत और खुशहाल भारत के निर्माण में योगदान दें नौजवान : नवीन जिंदल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

समाजवादी पार्टी को मिल्कीपुर क्षेत्र में एक और झटका

पीएम कुसुम योजना के तहत लगाये गये सोलर पम्प को चालू कराने के लिये भटक रहा लाभार्थी