in

ट्रैक्टर पलटा, दबकर किसान की मौत

-खेत की जुताई करने जा रहे था किसान

सोहावल। खेत की जुताई करने जा रहे एक किसान का ट्रैक्टर डिस बैलेंस होकर घाघरा नदी के किनारे बने बंधे के नीचे पलट गया।जिससे किसान टैक्टर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला चिकित्सालय से रेफर होने के बाद लखनऊ मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

रौनाही थाना क्षेत्र के महोली गांव निवासी किसान विनय सिंह पुत्र राम किशुन सिंह उम्र 48 वर्ष रविवार को महोली गांव से लगे घाघरा नदी के बंधे से होकर खेत जोतने जा रहे थे। इसी बीच उनका ट्रैक्टर डिसबैलेंस होकर दो-तीन राउंड पलटा खाकर बंधे के नीचे चला गया।जिससे किसान ट्रैक्टर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये।

प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान ने बताया कि घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहां पर डाक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया। जहां पर उनकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। उनके निधन पर ब्लाक प्रमुख व प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान, प्रधान रामनगर धौरहरा योगेंद्र प्रताप सिंह फौजी, आलोक सिंह, पिकू सिंह,अनूप दुबे,रिशु सिंह शिवम सिंह,संजय सिंह, मुन्नू सिंह आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

फूल-बंगला से सजकर सुरम्यता के वाहक बने मंदिर

गैर इरादतन हत्या के सभी पांच आरोपित दोषयुक्त