-सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने थामा भाजपा का दामन
मिल्कीपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक गठजोड़ पूरी तरह से चरमोत्कर्ष पर है। इसी क्रम में हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र जिला पंचायत क्षेत्र द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य के पति सपा नेता रामसुंदर सरोज ने हैरिंगटनगंज ब्लाक क्षेत्र के भाजपा नेता संतोष सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानो एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
मंगलवार को उन्हें पार्टी कार्यालय पर भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह एवं जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर मौजूद हैरिंग्टनगंज के वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष सिंह ने लोकसभा उम्मीदवार लल्लू सिंह को हैरिंगटनगंज ब्लॉक क्षेत्र सहित समूचे मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों के अंतर से लीड दिलाने की बात कही। इस मौके पर दर्जनों भाजपा नेता सहित तमाम ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।