in ,

अभियान के तहत विद्युत विभाग ने वसूले 8 लाख 50 हजार

92 बकायेदार उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

मिल्कीपुर। अधिशासी अभियंता के निर्देश पर विद्युत विभाग ने अभियान चलाकर 16 बड़े बकायेदारों के खिलाफ 138 बी की कार्यवाही की तथा 21 लाख 50 हजार रुपए के 92 बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन विद्युत विभाग की टीम ने काटते हुए विभिन्न गांव के विद्युत उपभोक्ताओं से 8 लाख 50 हजार रुपए की वसूली की है।

अधिशासी अभियंता मिल्कीपुर सत्यनारायण के निर्देश पर उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी कुमारगंज संतोष कुमार एवं रानी बाजार सुजीत चौधरी ने डभासेमर, अमानीगंज, खंडासा, कुमारगंज, मिल्कीपुर, परसपुर सथरा समेत अन्य गांवों में बकायेदारों व विद्युत चोरी करने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। फिलहाल परसपुर सथरा गांव निवासी कुंवर बहादुर, विलदूता देवी, रामदेव शिवराम, लालता प्रसाद समेत 16 बड़े बकायेदारों के खिलाफ उपखंड अधिकारी ने धारा 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दिया है।

विद्युत विभाग ने अभियान के दौरान तारा देवी, अमर पता, मोहम्मद अली, शेर अली समेत 92 बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया है। इन लोगों के ऊपर 21 लाख 50 हजार रूपए की बकाएदारी है। बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होता देख अन्य विद्युत उपभोक्ता अपना विद्युत बिल जमा करने लगे। अभियान के दौरान 8 लाख 50 हजार की विद्युत विभाग ने वसूली की। खुथहा अमानीगंज निवासी चंद्र प्रकाश पुत्र रामप्रकाश के खिलाफ विद्युत चोरी के मामले में 135 की कार्यवाही कराई गई। यह जानकारी अधिशासी अभियंता सत्यनारायण ने दी है।

इसे भी पढ़े  आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अयोध्या महोत्सव : 75 विशिष्ट प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

गलन व ठिठुरन बढ़ी, जनजीवन अस्त-व्यस्त