प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व फिनिशिंग व पथ सौंदर्यता का कार्य करें पूर्ण : गौरव दयाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न पथो के निर्माण कार्यों को पूर्ण किये जाने की किया सराहना

अयोध्या। मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग एवं अन्य कार्यदाई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रामपथ,भक्ति पथ,जन्मभूमि पथ सहित अन्य विभिन्न कार्यों के फिनिशिंग से संबंधित कार्यों के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न पथो के निर्माण कार्यों को पूर्ण किए जाने पर सराहना की तथा कहा कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व फिनिशिंग एवं पथ सौंदर्यता से संबंधित जो भी कार्य शेष हैं उनको शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए।

उन्होंने कहा कि रामपथ में जल निगम व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से सभी सीवर लाइन के मैनहोल सहित अन्य का निरीक्षण कर लें जो भी कमियां हो उन्हें तत्काल दुरुस्त कर लें जिससे की बरसात के दौरान पथ में कहीं भी जल भराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाये।उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम पथ पर फुटपाथ व कैरेज वे के बीच में रेलिंग लगाई जानी है इस हेतु सभी तैयारियां कर लिया जाए।भक्ति पथ पर जो भी बिजली के मीटर लगाए जाने हैं उनको बेहतर ढंग से अच्छे प्रकार से लगाया जाए जिससे वह देखने में बेतरतीब न लगे ।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जन्मभूमि पथ पर कैनेपी निर्माण तथा पत्थर घिसाई के जो भी कार्य शेष हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। बैठक में मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता सहित अन्य कार्यदाई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  उत्तर प्रदेश में एग्री टूरिज्म को मिले बढ़ावा :आनंदीबेन पटेल

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya