-एक माह के भीतर समस्त निर्माण कार्यो को कर लिया जाएगा
अयोध्या। मंडलायुक्त गौरव दयाल द्वारा कलेक्ट्रेट के पास निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था सी0 एंड डी0 एस0 के प्रोजेक्ट मैनेजर देवव्रत पवार द्वारा अवगत कराया गया कि एक माह के भीतर समस्त निर्माण कार्यो को पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बनने से लगभग 282 कार की पार्किंग की व्यवस्था के अलावा पार्किंग के अंदर 300 से अधिक व पार्किंग परिसर में लगभग 1000 मोटर साइकिलों के पार्किंग के व्यापक व्यवस्था होगी।
मंडलायुक्त ने पार्किंग परिसर में लग रहे टाइल्स को बेहतर ढंग से लगाने ,समस्त कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ ही बैठने के बेंचेज को भी डिज़ाइन के अनुसार लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि यह पार्किंग स्थल बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान पर है इसमें सरकारी विभागों के साथ साथ अधिवक्तागणों, विशिष्ट व्यक्तियों के पार्किंग की व्यवस्था होगी जो आम लोगों के लिए भी सुविधादायक होगी।
इसको बेहतर ढंग से बनाने हेतु सम्बंधित अभियन्ता एवं कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया। मौके पर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर देवव्रत पवार सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।