-नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हुआ सम्मान
बीकापुर । बीकापुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें सांसद लल्लू सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने ग्राम प्रधानों बीडीसी सदस्यों को सम्मानित किया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों के ऊपर गांव के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसका वे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गांवों के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व बीडीसी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।
ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य लोगों की भलाई के लिए कार्य करें। गांव में निष्पक्ष भाव से सबके हित के लिए कार्य करें। इस अवसर पर सत्य प्रकाश वर्मा मुकेश निषाद रामचंद्र निषाद संतोष गौड़ अहमद रजा दयाराम वर्मा शारदा प्रसाद वर्मा मुकुल आनंद राजाराम वर्मा सहित भारी संख्या में निर्वाचित प्रधान बीडीसी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।