in

किसानों ने छुट्टा जानवरों के बारात घर में किया कैद

एसडीएम के आदेश पर भेजे गये गौशाला

बीकापुर। छुट्टा जानवरों से क्षेत्र के किसानो मची हाय तोबा से आजिज किसाने ने आज सुबह फसलो को रौंदकर चर खा रहे छुट्टा जानवरों को इलाकाई किसानो ने घेराबन्दी व हांका लगाकर बीकापुर विकास खण्ड के सहजपुर मठिया गॉव में सरकारी धन से बनवाये गये सार्वजनिक डा0 अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र बारात घर में कैद कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार तथा बीकापुर के एसडीएम और कोतवाल को सूचना दे दी। किसानो की सूचना के बावजूद कोंई प्रभावी कार्यवाही तो नही हुई किन्तु बाद में पता चला कि सूचना पर कार्यवाही करते हुए बीकापुर के एसडीएम ने खण्ड विकास अधिकारी को सरकारी सार्वजनिक बारात घर में कैद दर्जनों छुट्टा पशुओ को गौशाला भेजवाने का आदेश दे दिया। मजे की बात यह है कि सरकार के मुखिया ग्राम प्रधान को मौखिक रूप से इन्हे पकडवाने व गौशाला भेजवाने की जिम्मेदारी दे रखे है किन्तु इन्हे कहां भेजवाएं और किस मद से इन्हे पकडवाने में आने वाले खर्च का बन्दोबस्त करें इस पर कोई भी दिशा निर्देश नही है। जिससे छुट्टा जानवर किसानो को तबाह और बर्बाद कर रहे है और सरकारी फरमान जहां तहां कागजों तक ही शिमट गया है।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

बालिका दिवस पर दिव्यांग सपा नेता ने बांटी पेंसिल व कांपी

पेंशन शिविर में 55 दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई साइकिल