in ,

रायबरेली हाइवे पर दो कारों में सीधी भिड़ंत, चार घायल

-एक की हालत गंभीर होने के चलते लखनऊ रेफर

अयोध्या। बुधवार को रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो कारों में सीधी भिंड़त हो गई। हादसे में दोनों कार सवार कुल चार लोग घायल हो गए।  जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के चलते लखनऊ रेफर किया गया है। बताया गया कि कुमारगंज थाना क्षेत्र के बवां गाँव निवासी 65 वर्षीय नवाब अली पुत्र अजमतउल्ला अपनी 40 वर्षीय पुत्री गुफराना का उपचार कराने एक कार यूपी  42 एई 3242 से जिला अस्पताल आ रहा था।

कार को उसका लड़का आबिद अली चला रहा था। वहीं नगर कोतवाली के मकबरा निवासी पशुधन प्रसार अधिकारी आलोक सिंह अपनी कार यूपी  42 एके 1999 से अपनी ड्यूटी पर अमानीगंज जा रहे थे। रायबरेली हाइवे पर इनायतनगर थाना क्षेत्र में चमनग्ंज बाजार स्थित बैंक आफ बडौदा के पास कारों में भिड़ंत हो गई। एयरबैग खुलने से पशुधन प्रसार अधिकारी आलोक सिंह को मामूली चोट आई,जबकि दूसरी कार सवार तीनों घायल हो गये।

जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि गंभीर घायल 65 वर्षीय नवाब अली पुत्र अजमतउल्ला को लखनऊ रेफर कर दिया,जबकि युवक आबिद अली को भर्ती किया है और गुफराना को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नेपाल से अयोध्या पहुंचीं शालिगराम शिलाएं, हुआ भव्य स्वागत

निवेशकों का निवेश किया हुआ एक-एक पायी रहेगा सुरक्षित व संरक्षित : नंदी