-मिल्कीपुर बाजार के अमानीगंज मोड़ पर हुई दुर्घटना
मिल्कीपुर ।थाना इनायतनगर के मिल्कीपुर बाजार में बस की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बृहस्पतिवार प्रातः 9ः30 बजे बाइक सवार महमूद अहमद (55) पुत्र अब्दुल मुईद निवासी मोहोना पश्चिम थाना शुकुल बाजार जिला अमेठी अपनी बेटी के इलाज के लिए पत्नी समेत बाइक से अयोध्या की ओर जा रहा था तभी मिल्कीपुर बाजार में अमानीगंज मोड़ पर मुड़ रही बस से बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया।
मौके पर पहुंची इनायतनगर थाने के उपनिरीक्षक रवींद्र सिंह ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महमूद अहमद को मृत घोषित कर दिया और उसकी पत्नी सैकुना बानो व बेटी शैहर बानो को उपचार के बाद छोड़ दिया।पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है।
प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बस गाड़ी संख्या यूपी 44 ए टी 2626 को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।