in

डीसीएम में घुसी बस, दो की दर्दनाक मौत

-आधा दर्जन घायलों को सीएचसी बड़ागांव व जिला अस्पता में कराया गया भर्ती

बाराबंकी। बुधवार की देर रात्रि लखनऊ से सवारी लेकर गोंडा जा रही प्राइवेट बस बिन्दौरा गांव के निकट पहले से सरिया लदी डीसीएम मे जा घुसी जिसमे दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हुई तथा आधा दर्जन से अधिक गंभीर घायलों को सीएचसी बड़ागांव सहित जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बिन्दौरा गांव के निकट सरिया से लदी डीसीएम नम्बर यूपी 78 जीटी 6003 खड़ी थी तभी लखनऊ से गोंडा जा रही यात्रियों से भरी शुक्ला बस सर्विस की प्राइवेट बस डीसीएम मे जा घुसी बाहर तक लदी सरिया बस को फाड़ती हुई यात्रियों तक पहुंची गयी। तेज आवाज के साथ हुई दुर्घटना से गांव वाले इकट्ठें हो गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस मे फंसे यात्रियों को बाहर से निकलवा कर एम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव भेजा व गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जिसमे दो यात्रियों की जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकत्सको ने बस परिचालक अवधराज शुक्ला पुत्र रामलखन शुक्ला निवासी कांजेमऊ गोंडा सहित एक अज्ञात को मृत घोषित कर दिया।

वही सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती 25 वर्षीय मरकामऊ मो जुबेर , बरियारपुर निवासी 25 वर्षीय शाकिर व 40 वर्षीय खादिम व अन्य यात्री ऋषभ मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
उपजिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह ने सीएचसी बड़ागांव पहुंच कर घायलों के बारे मे जानकारी ली।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सरकारें केवल वायदा करती हैं काम नहीं करती : घनश्याम वर्मा

जलपान की दुकान में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर फटने से बालिका का पेट भी फटा