in ,

अधिकारी व पत्रकार बनकर दुकानदारों से करते थे ठगी‚ भेजे गये जेल

-पुलिस पूछतांछ में 500 से 5000 तक की ठगी कबूली

बाराबंकी। सूचना विभाग के अफसर और पत्रकार बनकर दुकानदारों से ठगी करते ग्रामीणों के हाथों पकड़े गए आरोपियों के मामले में पुलिस ने फर्जी अभिलेखों के साथ धोखाधड़ी करके जबरन वसूली की धराओ में मुकदमा दर्ज करके बुधवार को  दो आरोपियों को जेल भेज दिया इस मामले में 1 आरोपी भागने में कामयाब रहा ।

पुलिस के मुताबिक थाना मसौली के कस्बा त्रिलोकपुर में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे इंडिगो कार नम्बर यूपी 32 डीक्यू 3671 से दो व्यक्ति रामविलास पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम चचेरूवा थाना जहाँगीराबाद की दुकान जो त्रिलोकपुर में है के बाहर भीतर चेक करने लगे और बताया कि हम दोनों सूचना विभाग से आये है और तुमने दुकान की आड़ मे क्लीनिक खोल रखी है व जेल भेजने आदि की धमकी देने लगे। कार्यवाही नहीं करने के एवज मे 5 हजार रूपये जल्दी देने का दबाव बनाने लगे । शक होने पर दुकानदारों ने दो लोगो को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

ठगी के मामले में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम फहीम अमहद पुत्र बाबू व समीर खां पुत्र जहीर खान निवासी गण जरवल रोड थाना जरवल जनपद बहराइच बताया है। दोनो ने बताया कि एक साथी वकार अहमद पुत्र अशफाक अहमद निवासी तकिया कस्बा व थाना जरवल मौके से फरार हो गया पुलिस ने बताया कि  पूछताछ से जानकारी में आया कि आरोपी शातिर ठग है। इनके जरिये छोटे कस्बों में सीधे साधे आदमियों ग्राम प्रधानों व दुकानदारों को निशाना बनाया जाता है।

आरोपी कभी मीडिया कर्मी बनकर कभी सूचना विभाग का अधिकारी बनकर और कभी आर्केस्ट्रा प्रोग्राम कराने के नाम पर लोगों को धमका कर 5 सौ रूपये से लेकर 5 हजार रूपये तक की मांग की जाती है। अपनी इंडिगो कार नम्बर यूपी 32 डीक्यू 3671 में सचिवालय का पास लगाकर बताया जाता है कि उनका आना-जाना सचिवालय में भी है। इस तरह से इनके द्वारा लोगों को रौब में लेकर रूपये वसूल जाते है। बताया कि बहराइच में 5 सौ से अधिक घटनाएं करना स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया कि इनके पास से  विज्ञापन रसीद में आवास विकास बाराबंकी में ऑफिस का पता लिखा गया है जो कि पूर्णतया फर्जी पाया गया ।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

वैज्ञानिक तरीके से ही करें खेती, तकनीकी जानकारी देगा कृषि विवि

लापता शिक्षक का नहर में मिला शव, मिल्कीपुर के शिक्षकों में गुस्सा