in ,

हवन-पूजन के साथ हुआ भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

रचनात्मक व सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ चुनाव मैदान में भाजपा: लल्लू सिंह

भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

अयोध्या। भाजपा चुनाव केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन व परिसर मे मौजूद अटल सभागार का लोकापर्ण वैदिक मंत्रोचार के बीच हवन पूजन के माध्यम से हुआ। इसके साथ में बीकापुर, मिल्कीपुर व दरियाबाद विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन स्थानीय विधायक की मौजूदगी में हुआ।
केन्द्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि भाजपा रचनात्मक व सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ चुनाव मैदान में है। पार्टी की नीतियों से समाज का हर वर्ग प्रभावित है। राष्ट्रहित सर्वोपरि की विचारधारा हमे विकास प्रदान करते है। देश व समाज के हित में कार्य करने के लिए अग्रसर करती है। इसी विचारधारा को लेकर हम लगातार आगे बढ़ रहे है। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि देश में साक्षरता व जागरुकता बढ़ने के साथ अच्छे भले की समझ में जनता में बढ़ रही है। जिसका प्रमाण यह है कि देश की बड़ी आबादी इस विचारों को आत्मसात कर रही है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने की हमारे संकल्प का परिणाम यह रहा कि आज वे भी हमारे साथ चलने को आतुर है जो कभी हमारे विरोध में खड़ रहे थे। समाज का हर वर्ग पार्टी से जुड़ रहा है जिसके कारण पार्टी एक विशाल स्वरुप की ओर अग्रसर हो रही है। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, प्रभारी राम प्रकाश गुप्ता, जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, महंत मनमोहन दास, ओम प्रकाश सिंह, महंत गिरीश पति त्रिपाठी, महंत रामकुमार दास, रमेश दास, कमलाशंकर पाण्डेय सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद लल्लू सिंह की मौजूदगी में बीकापुर के रानी बाजार में कार्यालय का उद्घाटन विधायक शोभा सिंह, मिल्कीपुर के डीसी गिरधर में कार्यालय का उद्घाटन विधायक बाबा गोरखनाथ व दरियाबाद के रामसनेही घाट में कार्यालय का उद्घाटन विधायक सतीश शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

134 Comments

कांग्रेस की विचारधारा जन आकांक्षाओं के अनुरूप: डॉ. निर्मल खत्री

अनियंत्रित कार नहर में गिरी, तीन की मौत, एक लापता