in

नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को किया जागरूक

रुदौली । आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए लायन्स क्लब रुदौली तत्वाधान में क्लब के चेयरमैन डॉ निहाल रजा की देखरेख में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। शनिवार को प्रशासन द्वारा मतदाता अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा भेलसर रुदौली मार्ग पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने सहित रुदौली नगर के नवाब बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान करने व मतदान के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र के बारे में मतदाताओं को जानकारी दी।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एसडीएम रुदौली ज्योति सिंह ने मतदातों को आगामी 6 मई को 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए का कि मतदाता मतदान के दिन दारू शराब व किसी भी तरह के मादक पदार्थ एवं अन्य किसी भी तरह के लालच में न आएं।अगर क्षेत्र में इस तरह का प्रलोभन किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया जा रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें।कार्यक्रम को तहसीलदार शिव प्रसाद ,नायब तहसीलदार पैगाम हैदर आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन रूदौली के अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा,महामंत्री रमेश शुक्ल,वेद तिवारी,लायन अनिल खरे, महमूद सुहैल ,डॉ0 शरीफ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

रोली का तिलक अक्षत लगाकर किया भारतीय नववर्ष का स्वागत

प्रभु झूलेलाल जयन्ती समारोह का हुआ शुभारम्भ