in

अवध विवि आईईटी शिक्षकों की टीम ट्यूनिंग कार्यक्रम के लिए रवाना

डॉ. अम्बेडकर इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी बेंगलुरू में होगा टीम ट्यूनिंग कार्यक्रम

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0 ई0 टी0 संस्थान के शिक्षकों की टीम ट्यूनिंग कार्यक्रम के तहत डॉ0 अम्बेडकर इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी बेंगलुरू के लिए रवाना हुई। बेंगलुरू में 21 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2019 तक चलने वाले एक सप्ताह के कार्यक्रम में शैक्षणिक उन्नयन एवं वित्तीय निरीक्षण तथा कार्यालय की कार्यविधि के उच्चीकरण के लिए शिक्षक प्रशिक्षित होंगे। शिक्षकों की टीम में संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र, डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 बृजेश भारद्वाज, इं. रमेश मिश्र इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. परिमल तिवारी, इं. समृद्धि सिंह, इं. रजनी मौर्या, इं. सुप्रिया त्रिवेदी, इं. मनीषा यादव, इं. शाम्भवी शुक्ला, इं. विनीत सिंह सहित अन्य प्रतिभाग कर रहे है।
ट्यूनिंग कार्यक्रम में एन0बी0ए0 एक्रीडिएशन के लिए इं. रमेश मिश्र द्वारा लिया प्रशिक्षण लिया जाएगा। वित्तीय निरीक्षण एवं कार्यालय कार्यविधि हेतु इं. समृद्धि सिंह, इं. रजनी मौर्या, इं. सुप्रिया त्रिवेदी एक सप्ताह का ट्रेनिंग लेंगी। वहीं शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय तथा डॉ0 अम्बेडकर इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी बेंगलुरू के मध्य “एकेडमिक डेवलपमेंट कार्यक्रम” पर अनुबन्ध किया जायेगा। इस अवसर पर कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित आॅनलाइन हैंगआउट टेक्नोलाॅजी के माध्यम से अनुबन्ध के समय उपस्थित रहेंगे। टीक्यूप कार्डिनेटर इं. पारितोष त्रिपाठी एवं इं. परिमल तिवारी द्वारा मेंटर संस्थान में टीक्यूप कार्यप्रणाली की विस्तार का ट्रेंनिग लेंगे। ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट अधिकारी ड़ॉ0 बृजेश भारद्वाज द्वारा बेंगलुरू में स्थित मुख्य आई0 टी0 बेस्ड कम्पनियां से सम्पर्क कर उन्हें आई0ई0टी0 परिसर अयोध्या में छात्र-छात्राओ के प्लेसमेंट लिए मई के दूसरे सप्ताह तक आने का निमंत्रण दिया जायेगा। संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र द्वारा ऐसे उपयोगी कार्यक्रम की प्रेरणा के लिए कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस कार्यक्रम के लिए डॉ0 सुधीर प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ0 महिमा चैरसिया, डॉ अतुल सेन, इं. अभिनव, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, इं. समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं.अंकित श्रीवास्तव, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह,, इं. निशान्त सिंह, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव , सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला, प्रदीप कुमार , अमित भाटी, अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर , दीपक कोरी, मुरली, अमितेश, दीपक खरे, चन्द्रशेखर वर्मा, चन्दन अरोड़ा, महेश चैरसिया , आशुतोष मिश्रा, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राए द्वारा हर्ष व्यक्त किया।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

द्विज समाज को अपमानित कर रही भाजपा: दीन दयाल मिश्र

भाजपा सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए दी अनेक योजनाएं : लल्लू सिंह