in

अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजन

– न्याय संबंधी जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामवासियों को किया गया जागरूक

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र एवं एक्टिविटी क्लब द्वारा आज 17 जुलाई 2021 को ग्राम पंचायत माधवपुर, मसौधा में महिला विस्तार गतिविधि कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर न्याय संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के विधि विभाग के डॉ0 अजय कुमार सिंह ने सरकार द्वारा ग्रामवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि विधि में महिलाओं, वृद्धजनों एवं बालकों के अधिकारों की संरक्षा प्रदान की गई है।

इसके अतिरिक्त सरकार भी उन अधिकारों की संरक्षा के लिए कृतसंकल्प है। इन अधिकारों को प्राप्त करने के लिए ग्रामवासियों को जागरूक होना होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आंगनबाड़ी योजना, जननी सुरक्षा योजना, मिशन इंद्रधनुष, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है इन योजनाओं का लाभ ग्रामवासी प्राप्त कर सकते है। डॉ0 अजय ने किसानों को अन्नदाता बताते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं है। इन योजनाएं का लाभ ग्रामवासी प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कई बच्चों के माता-पिता उनका साथ छोडकर चले गये।

इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा बाल सेवा योजना चलाई गई है। इसमें उनकी शिक्षा, दीक्षा एवं रहने की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो0 तुहीना वर्मा ने ग्रामीण महिलाओं को भारत विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि देश के कानून में अधिकार प्रदान किए गए है। लेकिन इन अधिकारों को प्राप्त करने के लिए जागरूक होना होगा। सरकार द्वारा समय पर ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करते रहना चाहिए।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता एवं अध्यक्षता कर रही प्रो0 वर्मा ने ग्रामवासियों के सहयोग से नीम, आंवला, बरगद एवं पीपल का वृक्ष रोपित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 तुहिना ने किया। इस अवसर पर मसोधा ग्राम प्रधान ऋषिकेश वर्मा, अरविंद यादव, अमित वर्मा, विशाल गुप्ता, पंकज गुप्ता, विपिन वर्मा, अमरनाथ पांडे, श्रीमती पदमा देवी, सुशीला यादव, विपुल शर्मा, सोमनाथ यादव, रूबी शर्मा, अनीता, महेंद्र वर्मा, अधीश गुप्ता, पंकज गुप्ता, बबलू शर्मा, नीलम मिश्रा, वल्लभी तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी कोविड प्रोटाकॉल में मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अवध विवि के विभिन्न कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन 31 तक

कृषि विवि ने पशु चिकित्सा जांच शिविर लगाकर शुरू की नयी पहल