in

अरसलान को मिस्टर व अनुष्का बनी मिस फरेवेल

डीएसएम लायन्स पब्लिक स्कूल में 12वीं के छात्रों को दी गयी विदाई

अयोध्या। रौजागांव स्थित डीएसएम लायन्स पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बारहवीं कक्षा के बच्चों को विदाई दी गई। समारोह का उद्घाटन विद्यालय की चीफ एडवाइजर हुमा नेहाल,प्रधानाचार्या डॉ भावना मिश्रा उपप्राचार्य आर बी सिंह,कॉर्डिनेटर आदित्य पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति चीफ एडवाइजर हुमा नेहाल ने बच्चो को अपनी शुभकामनाएं दी,प्रिंसिपल डॉ भावना मिश्रा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जहां विद्यार्थी की बेसिक पढ़ाई होती है, वह कभी नहीं भूलता है। चाहे जहां भी जाये अपने बचपन के दिन और बचपन की पढ़ाई हमेशा याद रहती है।आप सभी आगे बढ़े सफल को ऐसी मेरी कामना है।आप परिवार,गुरुजन व देश का नाम रोशन करे। इसके बाद ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 12वीं व 11 वीं कक्षा में शतप्रतिशत हाजिर रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।समारोह में उपप्रधानाचार्य आर बी सिंह ने बच्चों को परीक्षा सफलता के टिप्स दिए व शुभकामनाएं दी। अंग्रेजी के अध्यापक आदित्य शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ हमेशा ही कनिष्ठों के पथ प्रदर्शक का काम करते हैं।आप सभी को अपने वरिष्ठों से सीखना है और कनिष्ठों को सीखाना है।इस दौरान उन्होंने बच्चों को एक गीत भी सुनाया।कामर्स शिक्षक वी के गोस्वामी ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण से लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर मेहनत करनी चाहिए। मेहनत कभी व्यर्थ नही होती है।फिजिक्स के अध्यापक आदित्य पाठक ने बच्चों को प्रगति के पथ पर बढ़ते रहने व अच्छी सोच रखने की नसीहत दी।उन्होंने जीना यहाँ मरना यहाँ गीत भी बच्चो को सुनाया जिस पर सभी भावुक हो गए।विदाई समारोह में कक्षा 12 के अरसलान को मिस्टर फरेवेल व अनुष्का गुप्ता को मिस फरेवेल चुना गया ।इसके अलावा मिस्टर पढ़ाकू अनुराग यादव को व मिस पढ़ाकू शिफा खान,मिस्टर कॉमेडियन प्रकाश भारती व मिस कॉमेडियन जोहा,मिस्टर सिंगर अर्पित सिंह व मिस सिंगर फ़ातिमा क़ादरी को चुना गया।इस दौरान अध्यापक रोहित वैश्य,सविता बालियान, शशिधर त्रिपाठी, राहुल देव,बी एस कठैत,आसमा बानो,मो आमिर सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

भाकियू ने पुलवामा शहीदों के लिए निकाला कैंडल मार्च

मातृभाषा खत्म तो संस्कृति व साहित्य को भी खतरा : मुस्कान सावलानी