अयोध्या। पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में हुऐ आतंकी हमले जिसमें ४४ जवान शहीद हो गए को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने शहीद उद्यान से तहसील सदर से रोडवेज से कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक केंडिल मार्च निकाला और आतंकवाद का पुतला फूंक कर समापन किया। मार्च का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने सरकार से मांग किया कि सेना को पूरी तरह से आजाद किया जाय तथा शहीदों के परिजनों को कम से कम पांच करोड़ की आर्थिक सहायता। दी जाय। तथा पाकिस्तान पर अटैक किया जाय। मार्च में नन्हे सिंह, भागीरथी वर्मा, जीपी, किसान, जगतपाल सिंह, पंकज सिंह,सोभाराम यादव, ओमनारायण वर्मा,राम प्रताप गुप्ता, जगदीश यादव, बाबू राम तिवारी, वेदप्रकाश पांडेय, आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।
Tags #Pulwama Ayodhya and Faizabad कैंडल मार्च भारतीय किसान यूनियन
Check Also
पूराकलंदर में अधजला व कैंट क्षेत्र में मिला कटा शव
-दोनों मृतकों की नहीं हो पाई पहचान, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया अयोध्या। जनपद …