भेलसर। रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर राम नरेश होटल के सामने हुई सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात युवक की हुई मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर राम नरेश होटल के सामने बुधवार की रात लगभग 6ः30 बजे एक युवक रोड क्रास कर रहा था तभी लखनऊ की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और गम्भीर रूप से घायल को अपनी पुलिस जीप में बिठा कर सीधे जिला अस्पताल फैज़ाबाद लेकर जा रहे थे तभी सूचना पर पहुंची नेशनल हाइवे की एम्बुलेंस ने घायल को जिला अस्पताल लेजाकर भर्ती कराया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया की बुधवार की रात लगभग 6ः30 बजे लगभग 45 वर्षीय युवक राम नरेश होटल के सामने से रोड क्रास कर रहा था तभी लखनऊ की ओर से आ रही यूपी 32 जी एफ 3600 ने टक्कर मारदी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरन्त पुलिस जीप से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते मे ही पहुंची एनएच की एम्बुलेंस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।वहीं मृतक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।उन्होंने बताया कि युवक काला पेंट,हरी शर्ट व कत्थई जैकेट पहने हुए था शिनाख्त सम्बन्धी कोई भी कागजात उसके पास नहीं मिला जिससे उसके परिजनों को सूचित किया जा सके।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
5
previous post