-अपनी मां के साथ तख्त पर सो रहा था पांच वर्षीय बालक, गिरने के बाद पानी में डूबा
रूदौली। बाढ़ प्रभावित कैथी माझा गांव में बीती रात अपनी मां के साथ तख्त पर सो रहा पांच वर्षीय बच्चा तख्त से गिर बाढ़ के पानी डूब जानें से मृत्य हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच शुजागंज चौकी इंचार्ज शंकर लाल यादव शव को पोस्टमार्टम के जिला अयोध्या भेजवाया।
जानकारी के रूदौली कोतवाली क्षेत्र कैथी माझा गांव पांच वर्षीय अजीत पुत्र अमर सिंह वर्षीय अपनी मां के साथ तख्त पर सो रहा था कि तख्त से बाढ़ के पानी में गिर जानें से मृत्य हो गई जब कुछ देर बाद मां उठी तो अपने बच्चे को बगल नही देखा तो अगल बगल ढूंढने लगी तो देखा कि तख्त के नीचे दिखाई दिया जिसे उठाया तो उसकी मौत हो चुकी थी जिससे रो रो कर मां का बुरा हाल था ।
मृतक के पिता ने बताया कि तीन बच्चों में सबसे छोटा था सबसे बड़ी एक लड़की व एक लड़का है । बाढ़ का पानी अधिक होने से कही सुरक्षित स्थान नहीं जा सकते थे। घटना की सूचना मिलने पर रूदौली विधायक राम चंद्र यादव नाव से पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।