अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर खेल प्रांगण में अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयी महिला खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ 07 दिसम्बर प्रातः 11बजे से होना है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आर. पी. सिंह,ओलंपियन,डायरेक्टर स्पोर्ट्स, उत्तर प्रदेश सरकार , गेस्ट ऑफ हॉनर ऋषिकेश उपाध्याय, मेयर अयोध्या, विशिष्ट अतिथि अवनीश सिंह ,अध्यक्ष क्रीड़ा भारती अवध प्रान्त तथा श्रीमती आरती दीक्षित की उपस्थिति में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य मनोज दीक्षित,कुलपति डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या करेंगे।आयोजन समन्वयक डॉ मुकेश वर्मा ने बताया कि आल इंडिया में 7 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक मैच होने है जिसमे सभी चार जोनों से आई 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
5