in

हैण्डपम्प की नाली को लेकर दो पक्ष भिड़े

मारपीट में दोनों पक्षों के दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल

रूदौली। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम जानकी पुरवा मजरे नरौली में हैण्डपम्प की नाली का पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये ।घायलों को सी एच सी मवई में भर्ती कराया गया।ग्राम जानकी का पुरवा के मनीराम पुत्र हौसिला ने पड़ोस के श्रीचन्द पुत्र जगप्रसाद की तरफ हैण्डपम्प की नाली का पानी निकालना चाहते थे श्रीचन्द ने नाली का पानी निकालने से रोक दिया इसी बात को लेकर मनीराम और श्रीचन्द के बीच तकरार होने लगी बताया जाता है कि तकरार बढ़ने पर मनीराम के दोनों लड़के महेश तथा उमेश लाठी लेकर आ गये और श्रीचन्द को मारना शुरू कर दिया इसी बीच श्रीचन्द की पत्नी कर्मयता तथा उसकी दो लड़की लक्ष्मी 19वर्ष तथा प्रीती 18वर्ष भी श्रीचन्द को बचाने के चक्कर में घायल हो गयी। वहीँ दूसरे पक्ष की विद्यावती भी घायल हो गयी ।एक पक्ष के जगप्रसाद ने दूसरे पक्ष के मनीराम ,महेश ,विद्यावती ,गनेश तथा उमेश के विरुद्ध तहरीर दी है वहीँ दूसरे पक्ष की विद्यावती ने श्रीचन्द जगप्रसाद ,राम सूरत कर्मयता तथा राम सूरत की पत्नी के विरुद्ध तहरीर दी है ।गाँव के पंकज उर्फ़ राम सूरत ने घटना की सूचना डायल 100 को दी सूचना पाकर पी आर बी 0925 के प्रभारी मंगलदेव सिंह सिपाही पंकज कुमार तथा अनिल यादव मौके पर पहुँच कर आरोपियों मनीराम,महेश,तथा उमेश को हिरासत में ले लिया तथा घायल श्रीचन्द , उनकी पत्नी कर्मयता पुत्री लक्ष्मी 19 प्रीती 18 को सी एच सी मवई पहुंचा दिया।डॉक्टरों ने श्रीचन्द की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।प्रभारी निरीक्षक मवई विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की गलती है इसलिये दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

समग्र ग्रामों की फोटोमय प्रगति कराये उपलब्ध : डॉ. अनिल कुमार

लापता बालिका का एक माह बाद भी नहीं लगा सुराग