डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
अयोध्या। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रम की प्रगति मासान्त दिसम्बर 2018 तक की मासिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम में चयनित सभी ग्रामो में क्रियान्वित सभी कार्यक्रमों/योजनाओं की गहराई से सत्यापन कर इसकी विस्तृत सत्यापन रिर्पोट शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होनें मुख्यमंत्री समग्र ग्रामों के आन्तरिक गलियों के कार्य को 31 जनवरी तक पूर्ण कराने के लिये डीपीआरओ को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि 15 जनवरी तक मुख्यमंत्री समग्र ग्रामों से सम्बन्धित सभी विभागो के चार्ज आफिसर विजिट करके 17 जनवरी तक की फोटोमय प्रगति रिपोर्ट से अवगत करायें। उन्होनें जिन मुख्यमंत्री समग्र ग्रामों में सम्पर्क मार्ग नही है का सर्वे करके एक हफ्ते में अवगत कराने के निर्देश दिये। जिन समग्र ग्रामों में आगनबाड़ी केन्द्रो का कार्य निर्माणाधीन है उन्हें शीघ्र पूरा कराने तथा जिन गांवो में कार्य आरम्भ नही हुआ है वहां शीघ्र कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि गांवो के लिए स्ट्रीट लाइट प्राप्त हुई है उसे शीघ्र लगाना सुनिश्चित करें। सभी मुख्यमंत्री समग्र ग्रामों को कृषि यान्त्रिकीकरण से संतृप्त करें। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री समग्र ग्राम में डेयरी रिर्पोट सही नही देने तथा दुग्ध विकास के किसी अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण समय से करानें तथा मिजिल्स रूबेला का टीका सभी बच्चों को लगाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि संस्थागत प्रसव पर सरकार द्वारा विशेष बल दिया जा रहा है, संस्थागत प्रसव में कमी आ रही है। उन्होनें प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्र से रैण्डमली एक आशा से उसके क्षेत्र में हुये मासिक प्रसव की रिर्पोट लेकर चेक करें कि प्रसव में कमी क्यों आ रही है और संस्थागत प्रसव के लिये लोगो को प्रेरित किया जा रहा है या नही तथा लोगो को सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रसव हेतु प्रेरित कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारीने जनपद में निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी कार्यदायी संस्थायें निर्माणाधीन कार्यो को समय से पूरा करें। उन्होनें कर-करेत्तर राजस्व की आय बढ़ाने के भी निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ अभिषेक आनन्द, परियोजना निदेशक (ग्राम्य विकास अभिकरण) एके मिश्र, डीडीओ हवलदार सिंह, नगर आयुक्त, अर्थ एवं संख्या अधिकारी धीरेन्द्र यादव, अपर अर्थ एवं संख्या अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव व निरंकार चौधरी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।