-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ एवं नर्सिंग संघ द्वारा किया गया विदाई समारोह
अयोध्या, जिला चिकित्सालय में कार्यरत सीनियर नर्सिंग अफसर अजय प्रताप सिंह, सुमन लता व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजू के रिटारयमेंट पर समारोह का आयोजन किया गया। चिकित्सालय प्रांगण में न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में आयोजित कार्यक्रम को ऑर्थोपेडिक सर्जन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ एवं नर्सिंग संघ द्वारा किया गया।
इसमें कुशीनगर के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरएन, पूर्व प्रमुख अधीक्षक डॉ. रज्जन लाल, पूर्व प्रमुख अधीक्षक डॉ. उत्तम कुमार, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ. रामकिशोर, डॉ. आर पी राय, डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट संजय गुप्ता, संजीव गुप्ता, हनुमंत दुबे व अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह व कृष्ण कुमार तिवारी, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी भी पहुंचे। महंत बावन महाराज व उनके साथ आए महाराज जी द्वारा भी उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर सीनियर स्टाफ नर्स इंदिरा राय ,रजत संध्या, फार्मासिस्ट उपेंद्र मणि, डॉ. एके सिन्हा, डॉ. अनिल वर्मा, फार्मासिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।