-सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन

अयोध्या। ऑनलाइन उपस्थिति के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया। ऑनलाइन उपस्थिति के खिलाफ नारे बाजी करते हुए, ऑनलाइन गो बैक की आवाज एक स्वर में बुलंद की, उक्त आदेश के खिलाफ अपनी बात रखते हुए जिला मंत्री अशोक वर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से एक समिति का गठन किया गया था जिसकी रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है, पहले उस रिपोर्ट को उजागर किया जाए जिससे उसकी अनुशंसा को देखा जा सके फिर आगे इस विषय पर सरकार को कोई कदम उठाना चाहिए,
अशोक वर्मा ने कहा कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया है, यदि सरकार अभी इसे वापस नहीं लेती तो लखनऊ तक आंदोलन किया जाएगा, जिला अध्यक्ष अवधेश यादव ने मीडिया को बताया कि अब ये आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक कि सरकार हमारी मांग को मान नहीं लेती।
ज्ञापन लेने आए सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा ने कहा कि यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जाएगा,’। ज्ञापन देने वालों में अवधेश यादव जिला अध्यक्ष, अशोक वर्मा जिला मंत्री, फूल चन्द सरोज जिला कोषाध्यक्ष ,डॉ मनुजेश यादव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उमा शंकर ब्लॉक संयोजक सोहावल ,सूरज प्रकाश, अजय वर्मा जिला संयुक्त मंत्री,राम प्रकाश, डॉ मुकेश आनंद, मनोज कुमार यादव, मन्नू कुमार, राज कुमार वर्मा, डॉ सुरेश कुमार मौर्य, योगेश यादव, आशुतोष राव, अनुज कुमार, इंद्रभान वर्मा,प्रदीप कुमार मौर्य, शिव नाथ, अर्जुन यादव, जिला जीत , संजीत यादव , अशोक रावत, शमशाद ज़किया, कृपा शंकर वर्मा, डॉ हृदय नारायण, डॉ वासुदेव, अशोक पासवान , हृदय राम ,अतिया शमीम, प्रेम लता यादव, निरंजन कुमार, अवधेश वर्मा, मानवेन्द्र वर्मा , हरीश कुमार, जय प्रकाश,राम अंजोर यादव इंद्रपाल, सुनील मौर्य, रमेश वर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।