-चार लोगों से नौकरी के नाम पर रकम हड़पने का आरोप
अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने खुद को एनआईए का उपनिरीक्षक बता यूपी पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि हाईवे स्थित वर्मा ढाबा के पास से आरोपी सिद्धार्थ निषाद (34 वर्ष) निवासी बरहज थाना पटेल नगर जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ लाइब्रेरी संचालक सूरज शर्मा निवासी कोतवालपुर अमोढ़ा थाना छावनी जिला बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सिद्धार्थ पर सूरज समेत चार से नौकरी के नाम पर रकम हड़पने का आरोप है। मामले की विवेचना कराई जा रही है।