-
राम मन्दिर के लिए न अध्यादेश देश आयेगा न बिल आयेगा, पर स्वांग होगा पूरा
-
“मै हूं अयोध्या कोई मुझसे भी पूंछे मै क्या चाहती हूं?” पर हुई गोष्ठी
फैजाबाद। अयोध्या में भाजपा व उसके संगठनों द्वारा 25 नवम्बर को मूर्ख बनाने की नौटंकी चल रही है। राम मन्दिर पर न तो अध्यादेश आयेगा, न बिल आयेगा पर स्वांग पूरा होगा। उक्त विचार वास्ट के तत्वाधान में फार्ब्स इण्टर कालेज में आयोजित ‘‘मै अयोध्या हूं कोई मुझसे भी पूंछे कि मै क्या चाहती हूं?’’ विषय पर आयेजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रमुख सचिव डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि हिन्दूवादी संगठन स्थान-स्थान पर जो रैलियां कर रहे हैं सभी टांय, टांय फिस्स होंगी। अयोध्या में 25 नवम्बर को होने वाली धर्म सभा भी सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में भूमि का टाइटल सूट चल रहा है, मन्दिर मस्जिद का कोई सूट नही है चर्चा है कि सरकार बिल लायेगी और मन्दिर का निर्माण करायेगी। मै पूंछना चाहता हूं कि सरकार क्या बिल ला सकती है? धर्म के लिए भूमि का अधिकार सरकार के पास नहीं है फिर भी स्वांग व पूरा कर रहे हैं। संविधान से जबतक सेक्युलर शब्द नहीं हटेगा कोई भी सरकार बिल नहीं ला सकती बिल लाने के पहले संविधान में संशोधन करना होगा। यदि सरकार राम मन्दिर पर बिल लाती भी है तो सुप्रीम कोर्ट स्टे करेगा और मामला टांय-टांय फिस्स हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि जब मै फैजाबाद का मण्डलायुक्त था तो प्रदेश में कल्याण सिंह की सरकार थी ओर बड़ी संख्या में उस दौरान शौंचालयों का निर्माण कराया गया था भाजपा की केन्द्र में साढ़े चार साल व प्रदेश में ड़ेढ़ साल से सरकार है अयोध्या में इन्होंने कितने शौंचालयों का निर्माण कराया, सीबर का काम भी आधा अधूरा पड़ा है। दीप जलाने और बड़ी मूर्ति लगने से क्या विकास हो जायेगा। अयोध्या के परिक्रमा मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिन्हें शौंचालय की सुविधा न मिलने से तमाम परेशानियां उठानी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें एक न एक दिन सबसे भ्रष्टतम सरकार घोषित हो जायेगी। केन्द्र में भाजपा की साढ़े चार साल से सरकार है पर इन्हें अयोध्या में रेलवे स्टेशन को बनाने का समय नहीं मिला अब भूमि पूजन का स्वांग कर रहे हैं। हालात यह हैं कि प्रदेश के पांच करोड़ युवा सड़क पर बेकार घूम रहे हैं दिहाड़ी मजदूर परेशान, रियल स्टेट फ्लाप हो गया है। प्रदेश की सरकार ने कितने मिल और फैक्ट्रियां का भूमि पूजन का उन्हें स्थापित कराया। यदि मिल और फैक्ट्रियां बनवाई होती तो बेरोजगारी का हल निकल जाता। यह जानते हैं कि वोट धर्म, राम, और अयोध्या के नाम से ही मिलेगा इसे हमे लोगों को समझाना होगा जिससे सत्य को खिलने का मौका मिले। हिन्दू और मुसलमान दोनो राम को मानता है क्या इन्होंने अयोध्या के लोगो से पूंछा कि तुम्हे क्या चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र और भाजपा की सरकारें हैं तो वह हिन्दू राष्ट्र क्यूं नहीं बनाते अगली सत्ता का स्वप्न न देंखें, कांठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती यदि धोखा दिया तो इन्हें फिर चौदह साल का बनवास मिलेगा। संगोष्ठी का संचालन मंजर मेंहदी ने किया। इस मौके पर विचार व्यक्त करने वालों में श्री, श्री रविशंकर के प्रतिनिधि गौतम वीर, महन्त धर्मदास, इकबाल अंसारी, सूर्यंकांत पांडेय, इन्दू भूषण पाण्डेय, इकबाल मुस्तफा आदि शामिल थे।