The news is by your side.

के.एम. शुगर मिल में शुरू हुई गन्ना पेराई

डोंगा में डीएम ने नारियल व गन्ना डाल शुरू किया पेराई सत्र

फैजाबाद। के.एम. शुगर मिल मोती नगर में गन्ना पेराई शुरू हो गयी है। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार पाठक व विशिष्ट अतिथ उप जिलाधिकारी सोहावल राजीव कुमार शुक्ल ने केन कैरियर की पूजा अर्चना कर फीता काटकर डांगे में नारियल व गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्य आचार्य पंडित रमोज चतुर्वेदी वत्स के नेतृत्व में पंडितों द्वारा वैदिक मत्रोच्चार किया गया। यजमान की भूमिका में मिल के अधिशासी निदेशक सुभाष चन्द्र अग्रवाल भी मौजूद रहे। मिल के अधिशासी निदेशक एस सी अग्रवाल व महाप्रबंधक कार्मिक व प्रशासन वी.एन. मिश्र ने जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी को अंगवस्त्र व बुकें भेंट किया। वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से कहा कि बिना पर्ची गन्ने की कटाई न करें और मिल में साफ सुथरा जड पत्ती अगोला सहित गन्ना की आपूर्ति कर रिकबरी बढ़ाने में सहयोग करें जिससे समय पर किसानों का भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि विगत पेराई सत्र में रिकबरी कम होने के कारण कुछ भुगतान बच गया था जिसकी पुर्नवृत्ति न हो।
इस मौके पर मिल के अधिकारीगण ए.के. द्विवेदी, डा. ए.के. त्रिपाठी, ए.के. मिश्रा, ज्ञान प्रकाश सिंह, शिव गोविन्द सिंह, दिनेश कुमार अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  रामनवमी पर रात्रि 11 बजे तक हो सकेंगे रामलला के दर्शन : चम्पत राय

Comments are closed.