आये दिन घर और दुकानों का टूट रहा है ताला
गोसाईगंज। अलर्ट रहिए, इन दिनों गोसाईगंज कोतवाली की पुलिस सो रही है। चोर रात-रात भर जाग रहे हैं। आये दिन घर और दुकानों का ताला टूट रहा है। ताला टूटने और इस चोरी की परवाह शायद पुलिस को नहीं है। नगर में रात्रि गश्ती के बाद हो रही चोरी की घटना चिंता का विषय है। शनिवार की शाम 6 बजते ही ठंडक बढ़ाने लगती है। चोर इसका फायदा उठाते हुए नगर के घरों में घुस कर चोरी कर रहे है। कटरा मोहल्ले में रेस्टोरेंट के किचन के पीछे दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरों ने टीवी कैमरे का डीबी आर और रिकॉर्डिंग चोरों ने पार कर दिया। यह घटना ईश्वर दास जायसवाल के शगुन मैरिज स्थित सिद्धार्थ रेस्टोरेंट के पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुस और अंदर रखा टीवी कैमरा रिकॉर्डर चोर उठा ले गए। बस स्टैंड पर गिमटी का ताला तोड़कर उसमें से रखें सामान को उठा ले गए। बस स्टैंड के पास काली मां चौरे पर घंटा उठा ले गए। पेट्रोल पंप के बगल प्रकाश इलेक्ट्रिकल के गोदाम में पीछे का दरवाजा तोड़कर गोदाम में घुसकर ग्राहकों का बना सामान मोटर टुल्लू पंप पंखा आदि उठा ले गए। वही दूसरी तरफ बीती रात जितेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम ग्रामसभा टन्डौली के चिनिगीयापुर गांव के बाहर बने मकान सामने से ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखा 3 बॉक्स में से एक सोने की चैन दो पीस अंगूठी सोने की एक मंगलसूत्र नाक की कील सोने का चांदी का ब्रेसलेट पायल तथा 12000 नगद चोर उठा ले गए। वहीं कुछ दिन पहले भीटी रोड स्थित एक घड़ी की दुकान पर तथा एक जनरल स्टोर की दुकान पर चोरों ने धावा बोलकर मोबाइल घड़ी व एक थोक फुटकर जनरल स्टोर दुकान से गले में रखा लगभग 10 हजार नगद आदि सामान उठा ले गए। पीड़ित लोगों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मजे की बात है एक भी चोरी का खुलासा पुलिस ने नहीं कर पायी है। गोसाईगंज पुलिस ने नगर वासियों को बताया कि चोरी से बचने के लिए खुद करना होगा इंतजाम अपनी दुकान, कारोबार स्थल या घर में सीसीटीवी लगाएं रात में कोई भी दरवाजा खोलवाये तो पहचान के बाद ही दरवाजा खोलें कोई संदिग्ध दिखे तो तत्काल आसपास के लोगों को जगाएं घर के दरवाजे पर या दुकान से आवाज आये तो अलर्ट हो जाएं रात में अपनी दुकान या प्रतिष्ठान पर सोने का इंतजाम करें घर या दुकान पर एक से अधिक अपरिचित लोगों के दिखने पर रहें सतर्क रहे रात में संदिग्ध गतिविधि पर संबंधित थाने को तत्काल सूचना दें। इस संदर्भ में कोतवाली प्रभारी राम अनुग्रह कुशवाहा से बात करने पर बताया कि घटना की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।