in ,

बेटियां समृद्ध होंगी तभी होगा देश खुशहाल : आर.एन. यादव

-हरी झंडी दिखाकर अयोध्या फैजाबाद में शुरू हुआ डोर-टू-डोर अभियान

अयोध्या । मण्डल के सभी डाकघरों में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत “समृद्ध सुकन्या- समृद्ध समाज“ अभियान को गति देने के लिए अयोध्या तथा फैजाबाद प्रधान डाकघर में डाक कर्मियों को डोर टू डोर के लिए हरी झंडी दिखाकर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने रवाना किया ।

इस दौरान डाक कर्मियों ने घर घर जाकर नगर वासियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए जागरूक करते हुए खोल रहे हैं खाते इस बीच श्री यादव ने रामपुरभगन तथा बीकापुर में शिविर भी लगाया । अयोध्या डाकघर में “समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज“ अभियान को झंडी दिखाते हुए श्री यादव ने कहा कि जब आज की बेटियाँ समृद्ध होंगी तभी होगा देश खुशहाल क्योंकि बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। भारत सरकार के अभियान ’बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के अन्तर्गत हम सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाएं। बेटियां ही 21 वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं। साथ ही यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं।

इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या  समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में  सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी। इस दौरान डाक निरीक्षक सिंकू रावत  ने कहा कि डाकघर गरीब अमीर सभी वर्ग के साथ एक सामान व्यवहार करता है डाकघर में छोटी छोटी रकम जमा करके अधिक धन एकत्र किया जा सकता है डाकघर की सभी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी हैं ।

सहायक अधीक्षक डाकघर अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि “समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज“ अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी बेटियों को आर्थिक मजबूती देना है । साथ ही यह भी बताया कि यदि कोई अविभावक डाकघर नही पहुंच सकता है उनके लिए 05278-222215, 8922079727 पर फोन व्हाट्सएप करके अपने घर बैठे खाता डाकिया के माध्यम से खाता खुलवाया जा सकता है फोन पर सम्पर्क करते ही पोस्टमैन घर जाकर खाता खोल देगा । इस दौरान सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जयशंकर प्रसाद वर्मा, कृष्ण कुमार मिश्रा, ऋषभ मिश्र, गुलशन कुमार, प्रवेश यादव, अम्बिका यादव, आदि मौजूद रहे

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

एसडीएम ने दुर्गापूजा व रामलीला समिति पदाधिकारियों के साथ की बैठक

कबड्डी प्रतियोगिता में दलपतपुर 26-9 से बना विजेता