in

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिलाई गयी शपथ

-जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देश में महिला कल्याण विभाग में आयोजित किया कार्यक्रम

अयोध्या। जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस को लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ शपथ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुमलता और जिलासमानव्यक निधि श्रीवास्तव ने कहा कि सभी आज संकल्प लें कि हम महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षित रखेंगे। उन्हे शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ेगें। हम बेटियों को बढ़ाकर उनको काबिल बनाएंगे ताकि वह भी महिला शक्ति का उदाहरण बन सके इस प्रकार जब बेटियां शिक्षित बनेंगे तभी उनका बचाव होगा और समाज में समानता का अधिकार प्राप्त होगा।

उन्होने कहा कि आगामी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 18 से 24 जनवरी तक बालिका सप्ताह मनाया जायेगा। इसमें तमाम प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन महिलाओं एवं बालिकाओं की शिक्षा दीक्षा एवं उनके सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कराए जाएंगे ताकि सभी बालिकाओं को उनके अधिकार प्राप्त हो सके। जिला प्रोबेशन कार्यालय से जिला समन्वयक अस्तुती मिश्रा, निधि श्रीवास्तव विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकागण ने शपत ग्रहण कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

आन्या,अमरीन व स्नेहा बनी इमोशनल इंटेलिजेंस एम्बेसडर

खिचड़ी भोज हिंदू समाज में समरसता का पर्व : रामचन्द्र यादव