in

छात्रों को आजादी के क्रांतिकारी इतिहास से कराया अवगत

शहीद शोध संस्थान ने अभियान के तहत बांटा फोल्डर

अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा चलाए जा रहे 24 दिवसीय “शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगें“अभियान के तीसरे दिन डा. रामलो अवध विश्वविद्यालय पहुँच कर चीफ़ प्राक्टर, और प्रति कुलपति को फोल्डर प्रदान किया। संस्थान के सदस्यों ने उपस्थित छात्रों से भी मिलकर आजादी के क्रांतिकारी इतिहास से अवगत कराया।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों ने क्रांतिकारी इतिहास पर पर्दा डालने का षड्यंत्र किया है। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य क्रांतिकारी विचारों में ही सुरक्षित है। समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, शोषण, अत्याचार का मुकाबला भगत सिंह और अशफ़ाक़ उल्ला के अरमानों का समाज बनाकर ही किया जा सकता है। कार्यक्रम में संस्थान के देवेश ध्यानी, आशीष जायसवाल नीशू, किसान नेता सुरेश यादव,मुन्ना यादव, रामाधीन यादव ,रमाशंकर गुप्ता पिल्लू, गोपाल चौरसिया, विनीत कनौजिया, विकास सोनकर तथा बड़ी संख्या में छात्र, बुद्धिजीवी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  दोहरे हत्याकाण्ड में दोषसिद्ध दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

डेटा एनालिटिकल विभाग के जिला समन्वयक बने सुनील गौतम

विंग कमांडर की वापसी पर कांग्रेसियों ने किया अभिनंदन