शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगें अभियान
अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा चलाए जा रहे शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगें अभियान के अन्तर्गत नगर के मूल्यांकन केन्द्रों पर फोल्डर वितरित किया गया। संस्थान के सदस्यों ने फोल्डर के माध्यम से लोगों को शहीदों के अरमानों से अवगत कराया। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि सत्तर सालों में शहीदों का समाज के निर्माण का प्रयास नहीं किया गया जिससे समाज में नफरत और विद्वेष पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि कुर्बानियों से हमें सबक लेना चाहिए। भाकपा राज्य कमेटी के नेता अशोक तिवारी ने आरोप लगाया कि क्रांति से पूंजीपतियों को डर लगता है। फाब्र्स, मनोहर लाल, जीआईसी में लोगों को अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि 24 दिनों तक चलने वाले यह अभियान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद के शहादत दिवस से शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस तक चलाया जा रहा है। अभियान का मकसद देश की नयी पीढ़ी को क्रांतिकारी इतिहास से अवगत कराना है।
अभियान में देवेश ध्यानी, विनीत कनौजिया, विकास सोनकर, रमाशंकर गुप्ता, राजू खान, हमीदा अजीज सहित दर्जनों साथी मौजूद रहे।