in

शहीदों के बलिदान से मिली आजादी को पूंजीपतियों के यहाँ रखा गिरवी : पाण्डेय

“शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगें” अभियान

अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा चलाए जा रहे “शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगें“ अभियान के तहत दर्शननगर बाजार में हुई गोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि शहीदों के बलिदान से मिली आजादी को पूंजीपतियों के यहाँ गिरवी रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि बढती बेकारी और चंद घरानों की सम्पत्ति इस बात का सबूत है।
अभियान के सत्रहवें दिन साबिर अली द्वारा आयोजित गोष्ठी में श्री पाण्डेय ने नवजवानों का आवाहन किया कि वह आगे बढ़ कर शहीदों के अरमानों का समाज बनाने में सहयोग करे। गोष्ठी के बाद बाजार में बड़े पैमाने पर फोल्डर वितरित किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता शमशाद अहमद तथा संचालन अंकित पाण्डेय ने किया। गोष्ठी में बोलते हुए देवेश ध्यानी ने कहा कि शहीदों के जज्बातों को अहमियत दी गई होती तो देश में फिरकापरस्तों को मंजिल नहीं मिलती।
गोष्ठी और फोल्डर वितरित करने में विनीत कनौजिया, हरिओम पाण्डेय, बब्बू पाण्डेय, कलीम राईन, फुरकान अहमद, अशीष जायसवाल नीशू, विकास सोनकर, संस्थान के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू आदि प्रमुख रहे।

इसे भी पढ़े  डीएम ने सीएम डैश-बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की किया समीक्षा

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पौध नर्सरी व पौध रजिस्टर का किया निरीक्षण

चुनाव में अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही भाजपा :डा. श्वेता सिंह