शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुचाएंगे अभियान के तहत वितरित किया फोल्डर
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा चलाए जा रहे “शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुचाएंगे“ अभियान की टीम ने बार एशोसिएशन पहुँच कर फोल्डर वितरित किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि संस्थान द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करके शहीदों के अरमानों का समाज बनाने में योगदान करें।
श्री पाण्डेय ने अधिवक्ताओं के शेड में जाकर लगभग दो सौ अधिवक्ताओं से मुलाकात किया और फोल्डर प्रदान करके मदद मांगी। उनके साथ बड़ी संख्या में युवा अधिवक्ताओं की टीम ने भी संस्थान का सहयोग किया। संस्थान के प्रवक्ता देवेश ध्यानी ने बताया कि यह टीम 12 मार्च को पूरा बाजार में जनसम्पर्क और गोष्ठी करेगी। बार एशोसिएशन में सम्पर्क के दौरान अधिवक्ता कप्तान सिंह, राजू सिंह, गिरीश तिवारी के अलावा विनीत कनौजिया, विकास सोनकर, सहित तमाम लोग थे।