अयोध्या। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान द्वारा रिहा करने पर एक दूसरे को दीप प्रज्वलित कर मिष्ठान खिलाकर एवं पटाखा दगा कर खुशी का इजहार किया ,इस मौके पर कांग्रेस जनों ने अभिनंदन वर्धमान द्वारा लिए गये साहसिक कदम की भी सराहना किया और कहा आपके कार्यों से हर भारतीय को फक्र है, आपने अपने कार्यों के बदौलत इतिहास के पन्नों में अपना नाम अमर कर लिया और कहां जब जब शौर्य और पराक्रम की गाथा लिखी जाएगी सुनहरे पन्नों पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का नाम सबसे आगे रहेगा!इस दौरान कांग्रेस जन “देश की माटी,देश का चंदन,वापस आया,वीर अभिनंदन एवं “अभिनंदन है आंख का तारा,भारत को है जान से प्यारा“आदि नारे लगाते रहे! खुशी मनाने वाले प्रमुख लोगों में एआईसीसी सदस्य/प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,उग्रसेन मिश्रा ,प्रदेश सचिव सुनील पाठक ,जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता शीतला पाठक,युवा कांग्रेस के उमर मुस्तफा,वरि.नेता एस.पी.चौबे,पिछड़ा वर्ग के मंशा राम यादव,सुनील कृष्ण गौतम,सेवादल के हरे कृष्णा गुप्ता,संजय वर्मा,मधु पाठक,मोहम्मद दानिश जिया,मोहम्मद अहमद टीटू,नंद कुमार सोनकर,प्रवीण श्रीवास्तव,उमेश उपाध्याय,मिसबाहुल हक,अवधेश तिवारी,दीन दयाल मिश्रा पप्पू,जनार्दन मिश्र,संतोष गौड़, ज़फ़र हसन बब्लू,मोहम्मद नौशाद,लल्ला यादव,मुन्ने बाबू खान,वीरेंद्र सैनी, आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad INCIndia
Check Also
प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है : महन्त कमलनयन दास
-श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन …