in ,

बोलेरो व ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर, महिला की मौत,9 लोग घायल

-पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला मोड़ के समीप हुआ हादसा

रूदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अशरफपुर गंगरेला मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ई रिक्शा में बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।ई रिक्शा में सवार एक महिला की मौत हो गई।बोलेरो व ई रिक्शा में सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी बनी कोडर भेजवाया।

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को अशरफपुर गंगरेला मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही ई रिक्शा संख्या यूपी 41 ए टी 5680 में लखनऊ की तरफ जा रही बोलेरो संख्या यूपी 32 एच के 8344 में जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर में दोनों वाहनों के 10 लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव हमराही कांस्टेबल कमलेश यादव संदीप पाल ने सभी घायलों को तत्काल सीएचसी बनी कोडर भेजवाया जंहा इलाज के दौरान एक अज्ञात महिला की मौत हो गई।

वही 9 लोग गंभीर रूप से घायल है।गंभीर रूप से घायलो को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।घायलो की पहचान अशोक तिवारी पुत्र विशनाथ तिवारी,सूरजपाल दूबे पुत्र बिंद्रा प्रसाद दूबे व सुजीत पुत्र सत्यनारायण निवासीगण ग्राम नबाबगंज थाना नबाबगंज जिला गोंडा व ई रिक्शा चालक अमर सिंह पुत्र कैलाश सिंह चौहान निवासी ग्राम चितइपुर थाना असन्दरा जिला बाराबंकी व मृतक महिला व दो अन्य घायल की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि घटनास्थल पर पहुँच कर सभी घायलो को सीएचसी बनी कोडर भेजवा दिया गया है।दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश जख्मी, सिपाही भी घायल

बाल स्वास्थ्य पोषण माह शिविर का हुआ शुभारभ